मैनपुरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने लोकसभा उप निर्वाचन-2022 की मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में तैनात कार्मिकों को आज दि. 19, 20 नवम्बर को 02 पालियों में सुदिति ग्लोबल एकेडेमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा, प्रथम पाली का प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली का प्रशिक्षण अपरान्ह 02 बजे से 04.30 बजे तक होगा।
उन्होंने संबंधित पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम से कहा कि वह अपने निर्धारित तिथि, नियत पाली में प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रत्येक दशा में प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें, प्रशिक्षण से अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर प्रभावी कार्यवाही होगी।
मतदान प्रक्रिया में तैनात कार्मिकों को सुदिति ग्लोबल एकेडेमी में 02 पालियों में दिया जाएगा प्रशिक्षण
मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण सुदिति ग्लोबल एकेडमी के 40 कक्षों में सम्पादित होगा, प्रत्येक पाली में पीठासीन, मतदान अधिकारी-प्रथम के रूप में तैनात 1280 कार्मिकों को सामान्य कार्यों के साथ इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन का गहनता से प्रशिक्षण दिया जायेगा, सामान्य प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु 80 एवं ईवीएम का प्रशिक्षण देने हेतु 40 मास्टर ट्रेनर्स तैनात किये गये हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, आचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान धीरेन्द्र कुमार, बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहकर अपनी देख-रेख में प्रशिक्षण सम्पादित करायेंगे, प्रशिक्षण से अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक, वैधानिक कार्यवाही हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रशिक्षण स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी।