बहराइच। गत शुक्रवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आए प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विज्ञान केन्द्र तथा कृषि फार्म नानपारा का भ्रमण कर प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया तथा कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर श्री शाही ने एमएलसी डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व नानपारा के राम निवास वर्मा व अन्य के साथ परिसर में पौधरोपण किया तथा कृषि फार्म को शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये नये ट्रैक्टर की चाभी सौंपी तथा 21 कृषकों को मिनी बीज किट का वितरण किया। भ्रमण के दौरान फार्म व कृषि विज्ञान केन्द्र पर मौजूद किसानों से केन्द्र द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं व शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रम के सम्बंध में फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फार्म हाउस के मरम्मत कराये जाने के भी निर्देश दिये।
21 कृषकों को वितरित किया गया बीज मिनी किट
कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा संचालित गतिविधियों का जायज़ा लेते हुए मा. मंत्री श्री शाही ने कृषि वैज्ञानिकों को आहवान किया कि क्षेत्र के किसानों को प्राकृतिक खेती, गैर रसायनिक खादों का प्रयोग, सहफसली खेती तथा नवाचार के लिए प्रेरित करें ताकि जिले के किसानों की आय में शासन की मंशानुरूप वृद्धि हो सके। इससे पूर्व श्री शाही ने केन्द्र द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रक्षेत्र का भ्रमण कर यहॉ पर बोई गई फसलों के बारे में कृषि वैज्ञानिकों से जानकारी प्राप्त की। मा मंत्री श्री शाही ने वैज्ञानिकों का आहवान किया कि केन्द्र पर किए जा रहे शोधों का लाभ कृषकों तक पहुॅचाए।
मा. मंत्री श्री शाही ने ग्राम ककरहा बोधवा के नन्द किशोर, रमाकान्त, अनूप कुमार, सुनील कुमार, रमेश कुमार, रामलखन व राजेन्द्र, हाड़ा बसेहरी के राजेन्द्र प्रसाद व रमाकान्त तिवारी, तुलसीपुर के राजकुमार, लाल बोझी के कृपाराम, रामादल व इरफान अली, रजवापुर के राम नरेश, नानपारा देहाती के कृपाराम, केशवापुर, विपिन कुमार वर्मा, गुलरा के विनोद कुमार, ककरी के छत्रपाल, सरैंया के राजेश कुमार व पतरहिया के विनोद कुमार, लाल बोझी के बालकराम व भोपतपुर बेलवा के नेत्रपाल सिंह कुल 21 किसानों को गेहूॅ, सरसों व मसूर के बीज मिनी किटों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, निदेशक प्रसार डॉ. ए.पी. राव, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच वी.पी. शाही, नानपारा के डॉ ए.पी. सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, तहसीलदार नानपारा पियूष श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, प्रगतिशील कृषक तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।