पीलीभीत: मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कलीनगर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित

दैनिक भास्कर ब्यूरो

कलीनगर-पीलीभीत। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में तहसील कलीनगर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 14 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसमें मौके पर 01 शिकायत का निस्तारण किया गया। तहसील कलीनगर में संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचीं कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और आगामी दौरे को लेकर चूका व वन क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने तहसील कलीनगर में अवशेष शिकायतों के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए कहा कि विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता से निस्तारण कराया जाये, नामित अधिकारी स्वयं मौका मुआइना करने के बाद निस्तारण कराये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 14 शिकायती प्रार्थना पत्र आये, मौक पर 01 का हुआ निस्तारण

दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जन सुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड जरूर करें। जिससे कि शिकायतकर्ता दोबारा शिकायत न करे। इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दौरे को लेकर बाइफरकेशन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बाइफरकेशन मार्ग, साफ सफाई व्यवस्था, गेस्ट हाउस को भी देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, उप जिलाधिकारी कलीनगर शिखा शुक्ला आदि आलाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें