दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। नगर पालिका की लापरवाही के चलते लोगों को बीमारियां घेर रही है। घरों में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी से तमाम लोग ग्रस्त हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी साफ सफाई की उचित व्यवस्था ना होना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
पीलीभीत में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों ने लोगों को घेर लिया है।
नौगवां पकड़िया में बुखार से कई मौतें के बाद नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी थी। इसके बाद लगातार स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के बाद लोगों को राहत मिली है। उधर, पीलीभीत नगर पालिका के वार्ड 25 में रह रहे शिवसेना के जिला अध्यक्ष शैली शर्मा डेंगू से ग्रस्त पाए गए हैं। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाकर साफ सफाई को कागजी करार दिया है। शिवसेना के जिला अध्यक्ष ने बताया है की नगर पालिका कर्मचारियों की लापरवाही के चलते वार्ड 25 में कूड़े के ढेर लगे हैं।