गाजियाबाद : मुफ़्ती ज़मीर बने गाजियाबाद के शहर इमाम 

-मुस्लिम समाज की बैठक में शहरकाजी ने किया एलान 
गाजियाबाद दारुल उलूम देवबंद से फ़ारिग मुफ़्ती जमीर अहमद क़ासमी को गाजियाबाद का शहर इमाम बनाया गया है। शनिवार को अपराहन 3:00 बजे इस्लाम नगर स्थित ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों की एक बैठक में शहर काजी हातिम मसरूर अब्बासी ने मुफ्ती जमील को गाजियाबाद का शहर इमाम बनाने का ऐलान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा के कि मुफ्ती जमीर अहमद सुलझे हुए इमाम हैं और उनकी नियुक्ति कई लोगों के सलाह मशवरा के बाद की गई है। उन्होंने कहा कि मुफ्ती जमीर अहमद अब ईद उल फितर व ईद उल जुहा की नमाज पढ़ाएंगे । इससे  पहले कारी फारुख शहर इमाम थे जिनका इंतकाल हो चुका है।
इस मौके पर मुफ़्ती जमीर अहमद ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे बखूबी निभाएंगे और जो भी खिदमत होगी वह करेंगे। इस मौके पर देश और दुनिया में अमन और शांति की दुआ भी की गयी। समाजसेवी हाजी चमन के अलावा और पार्षद फारूख सैफी सिकंदर हाजी दिलशाद मुस्तकीम अहमद डॉक्टर सलीम इमरान सैफी शाहिद प्रमुख रूप से उपस्थित थे।सभी ने शहर इमाम बनाए जाने पर मुफ्ती जमीर अहमद को मुबारकबाद
दी।