
दो दिन में तीस से ज्यादा किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। क्षेत्र में संपन्न हुई किसान महापंचायत के बाद ट्यूबवेलों से मीटर उखाड़ने वाले किसानों के खिलाफ विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। लगातार दो दिन के अंदर विभाग ने 31 किसानों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराये हैं। जिसके बाद किसानों में खलबली मच गई है।
उपखण्ड अधिकारी आदेश वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव मुल्लानी, प्रेमनगर, भोपुर, टिटौटा आदि गांव के 49 किसानों द्वारा करैथा बिजली घर पर ट्यूबवेलों के मीटर उखाड़कर जमा करवा दिए गए थे। हालांकि कुछ किसानों ने विभाग के कर्मचारियों द्वारा समझाने के बाद अपने मीटर वापस ले लिए थे और विभाग को पुनः टयूबवेल पर मीटर लगवाने की अपील भी की थी। जिसके बाद विभाग ने शनिवार को 18 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं रविवार को भी अंवर अभियंता ने 13 किसानों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। अब तक कुल मिलाकर 31 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।
अब तक इन किसानों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
विद्युत विभाग द्वारा मीटर उखाड़ने वाले मुनेश गिरी, बृजमोहन गिरी, रविन्द्र, सतपाल सिंह, कृष्णकुमार, इंद्रजीत, जवाहर सिंह, प्रेमपाल, मुनेश, करन सिंह, विक्रम, अशोक, ओमप्रकाश, जुगेंद्र, सुरेश, रामवीर गिरी, सतीश, बिजेंद्र सिंह, राहुल, नेपाल गिरी, राजपाल गिरी, विद्या देवी, रामपाल, गिरधर गिरी, अखिलेश, हरस्वरूप, मूलचंद गिरी, फ़ौजवीर गिरी, सुखवीर व ओमपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
“किसी के बहकावे में आकर किसान अपने मीटर न उखाड़ें। नलकूपों पर मीटर केवल लोड नापने के लिए लगाए जा रहे हैं। मीटर उखाडने वाले किसानों के खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जाएगी”।
– कुमार सौरभ झा, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड जहाँगीराबाद।