सड़क पर संकेतक सड़क पार पथ ट्रैफिक सिग्नल का ध्यान रखा जाना चाहिए– योगेश चंद्र पंत

भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर । दिल्ली मेरठ रोड स्थित असालत नगर स्थित पूर्णज्ञानजलि इंटरनेशनल स्कूल में यातायात पुलिस द्वारा अभियान चला कर विद्यार्थियों को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया यातायात निरीक्षक योगेश चंद्र पंत ने कहा कि स्कूली बच्चों को दोपहिया वाहनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए नाबालिग वाहन चालक यदि पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ चालानी और अभिभावकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने ने कहा कि दो पहिया वाहन में हेलमेट कार और अन्य वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें ।वाहनों को सिर्फ पार्किंग में खड़ा करें चलने के लिए गलत दिशा का प्रयोग न करें l उन्होंने सीट बेल्ट हेलमेट न लगाने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी ।इसके अलावा रोड सड़क संकेतक सड़क पार पथ ट्रैफिक सिग्नल का ध्यान रखा जाना चाहिए। विद्यार्थियों को सड़क पर चलने के अन्य नियमों से भी अवगत कराया गया। बच्चों को यातायात संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से भी जागरूक किया गया। विद्यालय प्रबंधक चौधरी योगेंद्र सिंह ने कहा कि युवा वर्ग सबसे ज्यादा नियम तोड़ता है और हादसे का शिकार बन रहा है इसलिए युवा वर्ग के लिए ऐसे कार्यक्रम की सार्थकता सर्वाधिक है ।उन्होंने कहा कि सड़क पर नियम विपरीत चलने के कारण प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में युवा ही दुर्घटना के शिकार होकर विकलांग हो जाते है तथा जान भी गंवा देते हैं ।उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह सड़क संबंधी नियमों की जानकारी अन्य लोगों को भी देकर दुर्घटनाओं में कमी कर सकते हैं। कार्यक्रम में कक्षा नौ से 12, तक विद्यार्थियों को नियमों की जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि यदि इस स्कूली समय से हम सड़क सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतेंगे तो भविष्य में गलती होने की बहुत कम संभावना रहती है इसलिए कॉलेज समय से ही यातायात नियमों का पालन करना चाहिए इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक चौधरी नादान सिंह लोकेश कुमार तथा अन्य शिक्षक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें