
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशी नए-नए हथकंडे अपना रहे है। हर वर्ग के लोगो को खुश करने के लिए समारोह के जरिए उनका सम्मान किया जा रहा है। अब यह पहल क्या कांग्रेस के गढ़ को तोड़ पाएगी? यह कहां तक सार्थक साबित होता है इसको तो आने वाला समय ही बताएगा। स्थानीय नगर पंचायत की कुर्सी पर बैठने के लिए बड़े दल के संभावित प्रत्याशियों के साथ निर्दल प्रत्याशी चुनाव नजदीक आते ही जोर आजमाइशे शुरू कर दी है।
जातियों के सम्मान के सहारे क्या तोड़ पाएंगे कांग्रेस का गढ़
चुनाव आते ही हर वर्गाे के सम्मान की बात प्रत्याशी बखूबी समझने लगते है। हर जाति के लोगो से अलग-अलग मिलकर उन्हें एक जाति से दूसरी जाति द्वारा शोषण करने की बात कह कर उनको अपनी ओर रिझाने का प्रयास करते नजर आ रहे है। क्या यह नीति कांग्रेस के गढ़ में कामयाब हो पाएगी। नगर के व्यवसाई जय कौशल कुर्सी को पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे को अपना रहे है।वह ब्राह्मण, वैश्य,क्षत्रिय,दलित,पिछड़ा के साथ अल्पसंख्यक की जातियो का अलग – अलग सम्मान समारोह का आयोजन कर रहे है।
सम्मान समारोह में आए लोगो विधिवत सम्मान कर उनसे आशीर्वाद मांग रहे है,जो क्षेत्र के लोगो में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। जैसा कि कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर खास में आज तक विधायक हो या प्रमुख पद या फिर नगर पंचायत का सभी पर कांग्रेस के प्रत्याशी का ही दबदबा कायम रहा है। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा की किसकी पहल कहां तक कितनी सार्थक साबित हुई। फिलहाल प्रत्याशियों के नए-नए हाथकंडो को लेकर नगर में जोरो पर चर्चा हो रही है।