प्रतापगढ़: नगर पालिका क्षेत्र की सड़कें हुई गड्ढामुक्त

प्रतापगढ़। नगर पालिका क्षेत्र की लगभग तीन किमी तक की सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गये थे जिसे शासन के निर्देष पर 15 नवम्बर तक गड्ढामुक्त करने का आदेष था। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा समय के भीतर गड्ढायुक्त सड़कों को गड्ढामुक्त करने के आदेष के बाद नगर पालिकाध्यक्षा प्रेमलता सिंह व ईओ मुदित सिंह ने शहर के सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिये कार्ययोजना बनाकर इसका टेण्डर निकाला और समय के भीतर ही लगभग तीन किमी सड़कों का मरम्मत कराया।

शहर में लगभग तीन किमी सड़कों की हुई मरम्मत

इस तरह शहर की लगभग सभी सड़कें गड्ढामुक्त हो गई। जिन सड़कों को गुड्ढामुक्त किया गया है, उनमें भंगवा चुंगी से कचहरी, राजापाल टंकी से चैक घंटाघर तथा पीडब्ल्यूडी कार्यालय से रोडवेज बस स्टेषन तक की सड़क का पुनर्निमाण कराया गया, यह जानकारी देते हुए नगर पालिका के ईओ मुदित सिंह ने बताया कि शहर की मुख्य सड़कों पर बने डिवाइडर मंे हरियाली बनाए रखने के लिये नियमित रुप से पानी दिया जा रहा है तथा शहर के मुख्य चैराहों पर लगी महापुरुषों की हर सप्ताह धुलाई व सफाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें