
दैनिक भास्कर न्यूज
फतेहपुर । जाफरगंज थाना क्षेत्र के चरई गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में लाठी-डंडे चल गए। जिसमें दो महिलाएं घायल हो गई, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। बता दें कि थाना क्षेत्र के चरई गांव निवासी स्वर्गीय रज्जन पत्नी सुनीता देवी के मकान के आगे सहन की जमीन पड़ी है जिसमे राजेंद्र की पत्नी माया देवी घूर डाल कब्जा कर रही थी। जिसका विरोध सुनीता ने किया तो दोनो तरफ के लोगो में लाठी डंडे चलने लगे जिसमे माया, सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई।
दोनो पक्षो से सात लोगों पर एफआईआर दर्ज
पहले पक्ष से सुनीता की तहरीर पर रामआसरे के पुत्र राजू, रामआसरे, अशोक के पुत्र छोटू व अशोक पर, दूसरे पक्ष से माया की तहरीर पर रज्जन पत्नी सुनीता, सियाराम पत्नी भूरी व पुत्र राजू पर रिपोर्ट दर्ज की है। इस बाबत थानाध्यक्ष शैतान सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद पूर्व से चला आ रहा था जिस पर दोनों के बीच मारपीट हुई है रिपोर्ट दर्ज कर घायल महिलाओं को मेडिकल के लिए भेजा गया है।