फतेहपुर: गांजा पीकर आपस में भिड़े दो पक्ष, एक की मौत, कई घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । समाज मे नशे की प्रवृत्ति दिनों दिन बढ़ती जा रही है। नशे के कारोबारियों का साम्राज्य शहर से लेकर गांव तक व्याप्त है। गांव में शाम होते ही नशेडियों का जमघट लगने लगता है। लोगों में नशेबाजी करने के बाद आपस में भिड़ंत होती है जिसकी वजह से घटनाएं होना आम बात हो गई है। ताजा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गंग का है। जहां शराब व गांजा पीने के बाद दो लोगों में आपस में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि मारपीट में दोनों पक्ष उतारू हुए जिसमें एक ब्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई घायल भी बताए जा रहे हैं

बता दें कि नशे के दौरान हाजीपुर गंग में बड़कउना पुत्र रोशनलाल व शिवभोला लोधी के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने ने डायल 112 को फोन किया। सूचना पर डायल 112 ने गंभीर रूप से घायल संजीत उर्फ बड़कउना को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर कल्लू पुत्र हीरा, पप्पू पुत्र हीरा, शिव भोला व उसके पुत्र संतोष के खिलाफ मारपीट व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें