दैनिक भास्कर ब्यूरो
बकेवर/फतेहपुर । देवमई विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भैसौली मे पूर्व सचिव व पूर्व प्रधान पर लाभार्थियों के पैसे डकारने का ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है लेकिन फिर भी ब्लाक मे तैनात बीडीओ सुषमा द्वारा मामले पर कार्यवाही नही की जा रही है। वहीं बताते हैं कि जांच के कई हफ्ते गुजरने के बाद भी मामले को अंदर ही अंदर रफा दफा करने का खेल चल रहा है।
शौचालय के नाम हुआ भारी बंदरबांट
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत भैसौली के पूर्व प्रधान रजनी पत्नी वीरेंद्र सिंह व पूर्व सचिव गौरव सोनकर के कार्यकाल के दौरान दोनो की मिलीभगत से शौचालय के रुपयों का बंदरबांट किया गया है फिर भी मामले पर कोई जांच नही हो रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टालरेंस नीति के बावजूद अभी भी जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में हैं। पात्र को शौचालय न मिलने से वह खुले में शौच करने को मजबूर हैं। इस बाबत खंड विकास अधिकारी सुषमा का कहना है कि मामले की जांच कराई जायेगी अभी वह अवकाश पर हैं।