दैनिक भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर । सहायक आयुक्त खाद्य (||), राजवंश श्रीवास्तव के निर्देश पर के०के०उपाध्याय , मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को शहजादपुर,दोस्तपुर चौराहे पर दुग्ध विक्रेता
सूर्यभान का निरीक्षण कर भैंस का दूध तथा उज्जवला डेयरी का निरीक्षण कर भैंस का दूध का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा। कुल 2 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाब चंद गुप्त व मनीषा सिंह मौजूद रहे।