अम्बेडकरनगर: दो वाछित अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, मोबाइल संग तमंचा बरामद

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 25/26 नवम्बर की रात्रि को थाना कोतवाली अकबरपुर व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तलाश वाँछित अपराधी चेकिगं संदिग्ध वाहन, व्यक्ति में कटरिया याकूबपुर तिराहे पर स्वाट टीम अपराध रोकथाम हेतु बात कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना कोतवाली अकबरपुर में हुई घटना से सम्बन्धित लुटेरे एक मोटरसाइकिल पर मालीपुर रोड पर सिंझौली ओवर ब्रिज के नीचे राहगीरों को लूटने के सम्बन्ध में आपस मे बात कर रहे है ।

मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर स्थानीय पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सिंझौली ओवर ब्रिज के नीचे से घेरा बन्दी कर दो अभियुक्त रवि सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी गन्नेपुर तिगोड़िया थाना बसखारी, ऋषभ उर्फ प्रांजल पुत्र कुलदीप निवासी रामजानकी गली थाना बसखारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि थाना कोतवाली अकबरपुर अन्तर्गत हुई घटना को स्वीकार किया। जामातलाशी लेने पर गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 7 एण्ड्रायड मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की, 470 रुपये नकद, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया तथा गाड़ी के बारें में पूछताछ में बताया की एक लूटेरे साथी की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है। हम लोग जनपद व गैर जनपद में चलते हुए राहगीरों से उनके मोबाइल, बैग व महिलाओं से पर्स, चेन आदि लूटकर भाग जाते है । हम लोग लूट आदि से अर्जित पैसे से शराब, स्मैक, गाँजा आदि मादक पदार्थो सेवन करते है तथा बचे हुए पैसों को आपस में बाँट लेते है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा विशेष कर रास्ते पर चलते हुए महिलाओं को निशाना बनाते है । तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के गैंग के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद व गैरजनपदों में पंजीकृत अभियोगों का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तारकर्ता स्वाट टीम एवं पुलिस अकबरपुर टीम शामिल रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें