किशनी/मैनपुरी। खेतों में काम कर रहे परिजनों को खाना पानी देकर लौट रही महिला के साथ मारपीट करने की तहरीर पुलिस को दी गई है। तहरीर में कहा गया कि शकुन्तला देवी पत्नी रामचन्द्र जाटव अपने खेत से परिजनों को खाना देकर लौट रही थी।
रास्ते में उनको उनके ही गांव के सर्वेश कुमार पुत्र बाबूराम नीरज, मोहित व राहुल पुत्रगण सर्वेश कुमार धोबी ने पुरानी रंजिश को लेकर उनको घेर कर गालीगलौज व लात घूंसों व डण्डों से मारपीट की। इसीबीच उनको बचाने के लिये उनकी दो लडकियां सपना व कल्पना आ गई तो सभी ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।