दैनिक भास्कर ब्यूरो
फाजिलनगर,कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा रज्जब गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने दो बेटियों व एक बेटे पर मिट्टी का तेल डालकर जिन्दा जलाने का प्रयास किया है जिससे तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना के तीनों को निजी वाहन से तीनों को सीएचसी पहुचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रविवार को उक्त ग्राम सभा के छोटेलाल यादव के घर अपराह्न 4 बजे अचानक शोरगुल सुनाई देना शुरू हुआ, तो अगल बगल के लोग जब वहां पंहुचे तो घर में आग में तीन बच्चे झुलस कर बचने का प्रयास कर रहे थे।
हालत नाजुक होने के चलते मेडिकल कालेज, गोरखपुर रेफर किया गया
लोगों ने तीनों की काफी बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक तीनों बुरी तरह झुलस गये थे। घटना के बारे में लोगों का कहना है कि अक्सर उस परिवार में बात विवाद होता रहता था। तो हो सकता है कि उसी के चलते छोटेलाल की पत्नी मंजू अपने बेटी पूजा 19 बर्ष, प्रिया उम्र 18 बर्ष तथा 14 वर्षीय पुत्र प्रवेश को रजाई व अन्य कपड़ा लपेट कर उपर से मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। घटना के बाद काफी देर तक वहां मिट्टी के तेल का या डीजल का महक आ रहा था।
घटना के सम्बंध में एसएचओ तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पुलिस गयी थी। तीनों बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया। जहां से तीनों को मेडिकल कालेज , गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना किस तरह घटित हुई यह जांच के उपरांत ही पता चल सकेगा।