ब्याज के पैसों के लेनदेन को लेकर हुई युवक की हत्या

साहिबाबाद- थाना साहिबाबाद के सिकन्दरपुर रोड पर मिले शव की हत्या का खुलासा करते हुये पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।हत्या में शामिल रहा अन्य आरोपी फ़रार है।ब्याज के रुपयों के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या का मामला सामने आया है।
क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 6 मई को सिकन्दरपुर में एक शव मिला था।शव की शिनाख़्त पसौंडा निवासी यूनुस कुरैशी पुत्र यामीन कुरैशी के रूप में हुई थी।थाना साहिबाबाद में हत्या का मुकदमा पंजिकृत कराया गया था।पुलिस ने मामले की जांच की तो रुपयों के लेनदेन की बात सामने आई।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पसौंडा निवासी शाहरुख़ पुत्र नूर मोहम्मद को पसौंडा की ई-रिक्शा की पार्किंग से गिरफ़्तार करके पूछताछ की तो उसने अपना ज़ुर्म क़ुबूल कर लिया।
राकेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी ने मृतक से सवा लाख रूपये ब्याज पर लिए थे।आरोपी अब तक मूलधन से अधिक रूपये मृतक को दे चुका था।लेकिन मृतक तय हुये ब्याज के मुताबिक पैसे मांग रहा था।इस बात को लेकर इन दोनों में पहले भी कहासुनी हुई थी।आरोपी शाहरुख़ आर्थिक तंगी के कारण अब रूपये देने की स्थिति में नही था।उसने अपने साथी इमरान के साथ मिलकर यूनुस की हत्या की योजना बनाई।
योजना के तहत शाहरुख़ ने 5 मई को करीब रात्रि 9 बजे यूनुस को पैसे देने के बहाने अपनी ई-रिक्शा पार्किंग में बुलाया और उसे पानी में नशीली गोली मिला कर पिला दीं।जब यूनुस बेहोश हो गया तो बेडशीट से उसका गला घोंट दिया।इसके बाद शव को अपनी वैगन कार में रख कर सिकन्दरपुर रोड पर खाली जगह में फेंक आये।आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बेडशीट और शव ले जानी वाली वैगन आर कार बरामद कर ली गयी है।हत्या में शामिल दूसरे आरोपी इमरान की तलाश की जा रही है।