बांदा: नशे की धुत्त में अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। बिसंडा थाना क्षेत्र के अमवां गांव निवासी बुक्का वर्मा (50) पुत्र झुरहा वर्मा ने रविवार की शाम कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे नाती शिवा और नातिन निशा ने देखा तो वह कमरे के अंदर फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही दोनो लोगों ने घटना की जानकारी खेत में काम कर रहे परिजनों को दी।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन फंदा काटकर शव को नीचे उतार लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े भाई छेदिया ने बताया कि बुक्का वर्मा राजमिस्त्री का काम करता था। वह नशे का आदी था। 22 नवंबर को उसने अपनी नातिन का बड़ी धूमधाम से बरहौं संस्कार किया था।

इसके अलावा छोटे बेटे सोमदत्त का तिलक संस्कार भी किया था। दोपहर को परिवार के सभी लोग खेतों की तरफ चले गए। दोनो बच्चों से स्नान करने के लिए उसने पानी मंगाया। इसके बाद उसने बच्चों को बाहर खेलने के लिए भगा दिया। मौका पाते ही उसने यह घटना अंजाम दे दी। घटना का कारण अज्ञात है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन