बोद्धेश्वर महादेव मंदिर मे हुआ पांचवें सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन

अमित शुक्ला 

बांगरमऊ, उन्नाव। मां सुन्दरेश्वरी सेवा संस्थान भड़सर नौसहरा के तत्वावधान में नगर के विख्यात बोद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आज पांचवा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित किया गया। सर्वप्रथम संरक्षक पंडित शशिनाथ शास्त्री, पंडित रामदेव शास्त्री, पंडित सतीश शास्त्री, प्रवीण, रमेश, पंडित रघुवीर, प्रमोद दीक्षित, कृष्ण कुमार व जयशंकर अवस्थी आदि आचार्यो द्वारा बटुकों को मंत्रोच्चार के साथ वेदी पूजन कराया गया। बाद में सभी बटुको का छौर संस्कार हुआ और भरुआ खिलाने के बाद यज्ञ में आहुतियां समर्पित कराई गई। आचार्यों द्वारा अगले क्रम में वेद मंत्रोच्चार के साथ बटुको को भगवान विष्णु का पूजन एवं गायत्री मंत्र का जप कराया गया। सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार में उन्नाव के अलावा पड़ोसी जनपद लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, कानपुर व कन्नौज आदि जिलों के अनिल, उमेश, ज्ञानू त्रिवेदी, जितेंद्र पांडे, सौरभ अवस्थी, दीपक अवस्थी, हर्ष द्विवेदी, कपिल अग्निहोत्री व शिवम आदि सहित कुल 71 बटुको ने भाग लिया।
सभी संस्कार पूर्ण होने के बाद नगर के चौधरी प्रमेश सिंह, अमरेंद्र अवस्थी, उपेन्द्र अवस्थी, प्रमोद गुप्ता, अंजना मिश्रा, रामकृष्ण बाजपेई, चौधरी संजीव सिंह व संजीव त्रिवेदी आदि प्रबुद्ध नागरिकों ने बटुको को भीखी सौंपने के साथ ही आशीर्वचन भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था का दायित्व संजीव दीक्षित और विमलेश पंडित ने निभाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें