दैनिक भास्कर ब्यूरो
पडरौना,कुशीनगर। जिले की खड्डा, पडरौना, पटहेरवा, तमकुहीराज, स्वात व साइवर सेल प्रभारियों व इनकी पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से जिले के तमकुहीराज में स्थित एसबीआई के एटीएम कैश बॉक्स में रखे 23 लाख रुपयों की चोरी के सनसनीखेज आपराधिक घटना का पर्दाफाश हो गया है। इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की टीम में शामिल चार बदमाश पुलिसिया मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिए गए। इनके अलावा तीन और बदमाश भी गिरफ्तार हुए है। इस तरह इस तरह इस मामले में कुल सात बदमाश, स्कार्पियो, डीसीएम वैन, चोरी के तीन लाख नकद, गैस कटर व अन्य उपकरण इनके कब्जे से बरामद किए गए हैं।
तीन लाख नकदी, गैसकटर व अन्य उपकरण,स्कार्पियो व डीसीएम वैन बरामद
गुरुवार को पुलिस कार्यालय में एसपी धवल जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में एक 50 हजार और दो 25-25 हजार के इनामी बदमाश शामिल हैं। जिनमे एक के खिलाफ 34 आपराधिक मुकदमे तथा दो अन्य के खिलाफ 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी श्री जायसवाल ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फाजिलनगर मे राष्ट्रीय राजमार्ग से चेकिंग के दौरान एटीएम काटकर पैसा चोरी करने वाले / लूट करने वाले अन्तरप्रान्तीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एटीएम काटकर चोरी करने वाले गैंग के 7 अभियुक्तों क्रमशः 50 हजार का इनामी इकराम कुरैशी पुत्र हामिद कुरैशी निवासी कुरैशी मोहल्ला तकिया वाली मस्जिद के पास सिंगार थाना बिछोर जनपद नूर मेवात हरियाणा, 25 हजार का इनामी इजाजुल हक उर्फ जुल्ली उर्फ जुनैद पुत्र जफरुद्दीन हाल मुकाम कधाई थाना राजनगर जनपद मधुबनी बिहार मूल पता सुराली थाना पोहनाना जनपद नूह मेवात हरियाणा, 25 हजार का इनामी खालिद अली पुत्र जलालुद्दीन निवासी आली थानी वहीन जनपद पलवल हरियाणा।
इकबाल कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरैशी निवासी कौसी थाना कौसी कला जनपद मधुरा (उ0प्र),शौकीन कुरैशी पुत्र तौफीक कुरैशी निवासी मोहल्ला काजीपाडा कस्बा थाना कामा जनपद भरतपुर राजस्थान, मुस्तफा पुत्र अमीन निवासी कामा थाना कामा जनपद भरतपुर राजस्थान व सातवीं महिला दिलीमा उर्फ श्रेष्ठ पत्नी इजाजुलहक साकिन सिरौली थाना पुनहना जनपद नूह मेवात हरियाणा की गिरफ्तारी की गयी है । पूछताछ में बदमाशों ने यह भी क़बूल किया है कि थाना तमकुहीराज क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना हम लोगों द्वारा ही कारित की गयी थी । इस प्रकार उक्त घटना का अनावरण किया गया। 3 लाख रुपये की बरामदगी व एटीएम काटने का उपकरण व घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो, डीसीएम वैन के अलावा अन्य उपकरण शामिल है। जिन्हें बदमाशों के कब्जे से बरामद किया गया।