राजधानी मार्ग पर गरजा पालिका का बुलडोज़र, किया अतिक्रमण का सफाया

जब्त की गई गिट्टी व मौरंग, आगे से अतिक्रमणकारियों पर होगी कानूनी कार्यवाई
अमित शुक्ला 
शुक्लागंज, उन्नाव। शुक्रवार को राजधानी मार्ग पर पालिका का बुलडोजर गरज़ उठा। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। लोग अपनी गुमटियां व ठेले लेकर सुरक्षित ठिकानों पर भागने लगे। कोई प्लाटो के अंदर तो कोई गली के अंदर भाग गया। वही भारी पुलिस बल देख कोई विरोध करने का साहस न जुटा सका। पालिका प्रशासन ने राजधानी मार्ग पर पड़े गिट्टी व मौरंग के ढेरों को जब्त कर लिया।
जिन भवन सामग्री विक्रेताओं की गिट्टी व मौरंग के ढेर राजधानी मार्ग तक फैले लगे थे, ऐसी लगभग दो दर्जन दुकानों के सामने सड़क तक फैली गिट्टी व मौरंग जब्त कर ली गयी। लगभग 20 गुमटी व ठेले पालिका की गाड़ियां लाद ले गयी। टट्टर लगाकर अतिक्रमण कर कारोबार कर रहे लगभग डेढ़ दर्जन दुकानों के अतिक्रमण हटाये गए। पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि राजधानी मार्ग पर अब किसी तरह का कोई अतिक्रमण नही रहेगा व राजधानी मार्ग पर सड़क तक गिट्टी व मौरंग डम्प करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भारी जुर्माना लगा कर वसूला जाएगा व न देने पर एफआईआर कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें