
नजीबाबाद। आर्य सुगंध संस्था मूसेपुर मैं आज विश्व विकलांग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राजा भारतेंदु सिंह, डॉ अजय वीर सिंह ,वेद ओम प्रकाश शर्मा, तथा उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर, तहसीलदार कम,लेश कुमार तथा आश्रम की संचालिका कमलेश आर्य वे प्रधानाचार्य श्रीमती गर्जना आर्य आदि कार्यक्रम में शामिल रहे। उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर कथ तहसीलदार कमलेश कुमार द्वारा विकलांग बच्चों को खाने के लिए फल और सेल भेंट किए गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर द्वारानजीबाबाद में समय-समय पर आश्रम की सेवा करने का आश्वासन दीया, विकलांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की अपील की गई ,सभी ने आश्रम की कमलेश आर्य के कार्यों की सराहना की तथा इस अवसर पर विकलांग बच्चों ने तरह-तरह के संस्कृत कार्यक्रम किए गए ,जिसमें दर्शकों दर्शकों का मन मोह लिय। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विकलांग बच्चों में रूम में कपाली ,करुणा ईशा अंशु सोनिका नवाजिश परवीन विश्वास गुर्जर आदि बच्चों ने विश्व विकलांग कार्यक्रम के हिस्स विश्व विकलांग कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ रविंद्र सिंह, रवि कुमार, बीना,, आंचल, आदि उपस्थित रहे ।















