डी एम साहब सुप्रीमकोर्ट के आदेश की भी उड़ई जा रही धज्जियां !

  • जरवल के करई झील समेत खलिहान,तालाब व कुओ पर है भू-माफियाओ का कब्जा
  • निकाय प्रशासन शासन व प्रशासन को “एंटी भू माफिया”  कार्यवाही की भ्रामक रिपोर्ट को भेजता रहता है
क़ुतुब अंसारी 
जरवल ( बहराइच ) नगर पंचायत जरवल के करई झील समेत तालाब खलिहान व कुओ पर दबंग किस्म के लोगो का कब्जा हो चुका है जो निकाय की शेष बेशकीमती जमीन बची भी है उस भी अवैध कब्जा कर लेने के लिए दबंग किस्म के लोगो को पूरी तरह छूट दे रखी है जबकि ऐसी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को हटवाने के लिए कोर्ट ने आदेश भी दे रखा है पर यहाँ का निकाय प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी नही मान रहा है अलबत्ता शासन व प्रशासन को अक्सर भ्रामक सूचना ही भेज कर अपने सर की बला टाल लेता है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है तथा जमीनों को भी खाली करवा ली गई है पर जमीनी तौर पर यहाँ कुए, तालाब,करई झील,खलिहानों आदि पर अभी भी भू माफिया कुण्डरी मारे बैठे हैं के खिलाफ कोई दंडनात्मक कार्यवाही हुई है और न ही इस प्रकार की कोई भी सरकारी जमीने खाली करवाई गई।
 जिस कारण भू माफियाओ के हौसले आज भी बुलन्द है सूत्रों की माने तो  यहाँ के दबंग किस्म के लोग अब तो अस्थाई कौन कहे स्थाई रूप से भी सरकारी जमीनों पर अपने मालिकाना हक का झण्डा गाढ़ रहे हैं जिस पर निकाय प्रशासन चुप्पी साधे हुए है जो इस बात को दर्शाता है कि निकाय प्रशासन की भी इस खेल मे मिलीभगत है जो चर्चा आम भी है।