CSK को चारों मुकाबलों में चित कर MI ने जमाई धाक, ऐसे बनी नंबर 1 चैंपियन

मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजी के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है.  हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 08 विकेट खोकर 149 रन बनाए. जवाब में चेन्नई 148 रन ही बना सकी. इसी के साथ ही मुंबई 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है. इस बीच बताते चले  मुंबई इंडियंस ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. लेकिन ये जीत मुंबई इंडियंस के लिए आसान नहीं थी. स्टेडियम में माहौल ज्यादा तनाव से भरा था.

इस बीच बताते चले आईपीएल सीजन-12 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से मात देकर चौथी बार मुंबई इंडियंस ने ट्रॉफी पर अपना धाक जमाई  है. साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम के नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड जुड़ गया है. बता दे MI  आईपीएल के एक सीजन में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है. मौजूदा सीजन में मुंबई ने फाइनल सहित चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड 4 मैचों में जीत दर्ज की है, जो आईपीएल इतिहास में दूसरी बार हुआ है. इससे पहले आईपीएल 2018 सीजन में चेन्नई ने फाइनल सहित सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 मैचों में जीत दर्ज की थी.

मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर लगातार हावी रही है. फाइनल मैच मिलाकर दोनों में चार बार मुकाबला हुआ हैं और हर बार मुंबई ने बाजी मारी और उनका स्कोर रहा 4-0

1. 3 अप्रैल (मुंबई) – चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस ने 37 रनों से हराया

2. 26 अप्रैल (चेन्नई) – चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस ने 46 रनों से हराया

3. 7 मई (चेन्नई) – चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से हराया

4. 12 मई (हैदराबाद) – चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस ने 1 रन से हराया

आईपीएल इतिहास में सातवीं बार ऐसा हुआ, जब एक सीजन में दो टीमें चौथी बार एक-दूसरे से भिड़ीं. आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने रविवार को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में बाजी पलट एक रन से हरा आईपीएल के 12वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया.

देखे वीडियो

इस मैच के लिए चेन्नई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया था। वही, मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए जयंत यादव की जगह मिचेल मैक्लेनघन को शामिल किया है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें