दैनिक भास्कर समाचार सेवा
काशीपुर। पुलिस ने नाबालिगों द्वारा वाहन चलाए जाने के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के बावजूद भी अभिभावकों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। इसका खामियाजा सोमवार सुबह तीन स्कूली नाबालिग छात्रों को उस समय भुगतना पड़ा, जब वह एक ही बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। अभी वह स्कूल पहुंचे भी नहीं थे कि तेज रफ्तार केंटर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक छात्र व दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
तीन बाइक सवार नाबालिग छात्र-छात्राएं फिर हुए दुर्घटना के शिकार
तीनों को पहले सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक होने पर तीनों को दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। छात्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर निवासी नसीब सिंह, उसकी बहन सर्वजीत कौर पुत्रगण नरेंद्र सिंह व रजपुरा रानी चापट निवासी अजीमा नाज पुत्री रईस अहमद यहां बाजपुर रोड स्थित विवेकानंद इंटर कालेज में 9वीं के छात्र हैं।
सोमवार की सुबह तीनों ही एक बाइक पर सवार होकर स्कूल आ रहे थे। बाइक नसीब सिंह चला रहा था। दोनों छात्राएं बाइक पर पीछे बैठी थीं। घर से चलकर अभी वह बाजपुर रोड स्थित आईजीएल गेट नं. 1 के पास पहुंचे थे कि इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार केंटर ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि घटना के बाद केंटर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केंटर को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।