गोंडा। जेई रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश से विभिन्न जिलों के डिप्लोमा धारियों ने इको गार्डन लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया तथा सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा की ओर चल दिए, जिसे पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। छात्र वहीं पर नारेबाजी करने लगे और बैठ गएं।
कई छात्र-छात्राएं भावुक हो कर रोने लगे अत्यधिक नारेबाजी तथा भावुकता के कारण निधि सिंह नाम की छात्रा बेहोश हो गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया, विदित हो कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2016 व 2018 में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला था जिस की परीक्षा हो गई है लेकिन उसका रिजल्ट नहीं निकाला जा रहा है।
लगातार छात्र रिजल्ट निकालने जाने के लिए मांग कर रहे हैं इससे पूर्व छात्रों ने आयोग के कार्यालय का घेराव किया हुआ था लेकिन कोई भी उनकी सुध लेने वाला नहीं है यहां तक कि प्रशासन से कोई भी अधिकारी उनका ज्ञापन लेने तक नहीं पहुंचा। छात्रों का कहना है कि जब तक रिजल्ट जारी नहीं हो जाएगा वह धरना स्थल खाली नहीं करेंगे, धरने को डिप्लोमा इंजीनियर स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने समर्थन दिया हुआ था, एसोसिएशन के पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश गौतम प्रदेश महासचिव निधि सिंह मयूर वर्मा तथा प्रदेश संगठन मंत्री रविकांत पटेल, मोहित यादव आदि लोगों ने हिस्सा लिया।