हाॅटसिटी में साफ सफाई को लेकर नगर आयुक्त ने निगम कर्मियो लगायी फटकार 

गाजियाबाद। हाॅटसिटी में साफ सफाई को लेकर आज शहर के  विजयनगर, वसुन्धरा एवं सिटी जोन के विभिन्न क्षेत्रों व नन्दी पार्क का नगर निगम के नगर आयुक्त दिनेश चन्द्रा ने दलबल के साथ औचक निरीक्षण किया। मौके पर जहां कमियां मिली जिम्मेदार कर्मचारियों को चेतावनी केसाथ जहां फटकार लगायी गयी वहीं जिम्मेदारी से काम करने वाले कर्मचारियो की पीठ भी थपथपाई । सर्वप्रथम विजनगर जोन अन्तर्गत लीलावती चैक से सम्राट चैक व एन.एच.-24 की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय साफ-सफाई कार्य चल रहा था तथा कूडे का उठान भी कराया जा रहा था। विजयनगर जोन मंे दिल्ली पब्लिक स्कूल के निकट नालें की सफाई का कार्य हो चुका था परन्तु नाले से निकाली गयी सिल्ट का उठान नहीं हुआ था। इस पर क्षेत्रीय का. सफाई निरीक्षक श्री सुनील कुमार को कडी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया कि नालों को साफ कराने के बाद उनसे निकली सिल्ट का उठाने का कार्य समय पर किया जाये। क्रिश्चियन बागू नगर के निरीक्षण के दौरान वहाॅ के नालें पूरी तरह से भरे पडे थे जिस कारण नालों का पानी सडकों पर आ रहा था। इसको देख नगर आयुक्त द्वारा कडा रूख अपनाते हुए प्र. नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मौके पर ही निर्देशित किया गया कि तत्काल नालों की सफाई कार्य कराकर सम्बन्धित क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक से इस कृत के लिए अविलम्ब स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपर नगर आयुक्त के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। लीलावती पब्लिक स्कूल के निकट सडक के किनारे व सम्राट चैक के निकट  मैसर्स तिलक बिल्डिंग मैटेरियल, मैसर्स बांगर सीमेन्ट विक्रेता द्वारा निर्माण सामग्री डस्ट, रेत, ईंट इत्यादि आदि खुले में रखकर विक्रय किया जा रहा था जिसको देख नगर आयुक्त नेजुर्माना वसूलने के आदेश जारी किये।
गौवंशों के अनुरक्षण हेतु नगर निगम द्वारा संचालित नन्दी पार्क के निरीक्षण के समय पाया गया कि निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है। साथ ही नगर निगम द्वारा नन्दी पार्क के निकट बने नगर निगम के बाग में पूर्व में जो बैरिकेटिंग करायी गयी थी, गर्मी के मौसम में वहाॅ पर गौवंश घूम रहे थे तथा आराम कर रहे थे। साथ ही नन्दी पार्क कोे आकर्षित बनाने हेतु मुख्य अभियन्ता द्वारा पार्क की दीवारों पर आकर्षित पंेटिंग करायी गयी जिसके लिये नगर आयुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों की भूरी-भूरी सराहना की ।

खबरें और भी हैं...