दैनिक भास्कर ब्यूरो
ठूठीबारी, महराजगंज। बुधवार की दोपहर बरगदवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा शीशगढ़ के कुछ दिन पूर्व अपरहण की गई नाबालिक किशोरी को पश्चिम बंगाल से अपरहणकर्ता के चंगुल से आजाद कर अभियुक्त को गिरफ़्तार करते हुए पांच दिन के ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बरगदवा पुलिस टीम ने क्षेत्र के ग्रामसभा शीशगढ़ टोला खैराटी की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी के अपरहण के मामले में पंजीकृत मु०अ० स० 135/22 धारा 363, 366 के संदर्भ में एक वांछित अभियुक्त सुशील राय पुत्र सुरेन उर्फ सुरेंद्र राय ग्राम सुटरा थाना चकदा जिला नदिया पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया है, और अपरहणकर्ता के चंगुल से नाबालिक किशोरी को छुड़ाकर परिजनो को सुपूर्द कर दिया। उक्त मामले में अभियुक्त को 5 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।