धानेपुर,गोंडा। नगर निकाय चुनाव की दुंदुभी बजते ही युवा नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। मुजेहना ब्लॉक मुख्यालय पर युवा नेता दान सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च के जरिये शक्ति प्रदर्शन कर नगर निकाय चुनाव में लोगों से समर्थन की मांग की है, बताते चले की दान सिंह पिछले कई चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने के बाद अब नगर निकाय के चुनावी मैदान में हैं, पूर्व संचालित संघठन हिन्दू युवावाहिनी के पदाधिकारी होने की वजह से उनका जुड़ाव युवाओं से अधिक होने की वजह से दान सिंह के साथ क्षेत्र के युवा वर्ग की पहली पसन्द दान सिंह है, उन्ही युवाओं के दम पर शक्ति प्रदर्शन के जरिये निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतर चुके है।
दान सिंह ने दावा किया है की वाहिनी का कार्यकर्ता होने के साथ वे भाजपा के अटूट समर्थक रहे है उन्होंने पार्टी के लिए काम किया है, उम्मीद जताते हैं की निकाय चुनाव में भाजपा उन्हें टिकट दे कर प्रत्याशी बनाएगी, इसके लिए वे अपनी दावेदारी पेश कर रहे चुके है, बात चीत के दौरान उन्होंने धानेपुर के विकास की रणनीति पर चर्चा करते हुए बताया की इस नगर पंचायत को शहरी तौर पर विकसित करने के लिए सभी अहर्ताएं पूरी की जाएंगी, विगत चालीस वर्षो से खंडहर के रूप में स्थित डाक बंगले को सार्वजनिक प्रयोग के लिए सुंदर पार्क के रूप में विकसित कराया जाएगा।
नगर पंचायत को गन्दगी मुक्त बनाने का उनका पहला लक्ष्य रहेगा। क्षेत्र में रोजगार विकसित कराने पर विशेष जोर देने की बात कही है। इन्ही नीतियों के आधार पर उन्होंने जनता से समर्थन की मांग की है, इस शक्ति प्रदर्शन में, पवन तिवारी, संजय दूबे, बृजेश द्विवेदी, अरविन्द पटेल, राकेश वर्मा, नटवर लाल, भड़काऊ सिंह, अमर मोदनवाल, राम चरण वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल रहे, सभी जन सम्पर्क कर भाजपा की उपलब्धियों तथा संचालित योजना की जानकारी प्रदान करने वाला पत्रक वितरण किया।