दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। तिंदवारी थाना अंतर्गत अयांश साहू की हत्या को लेकर शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड की आधा सैकड़ा से ज्यादा महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम को संबोधित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा और मामले की सीबीआई जांच करवाकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी करवाये जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि दो सप्ताह के भीतर हत्यारोपी गिरफ्तार न हुए तो जेडीयू सड़कों पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होगा।
बताते चलें, कि संतोष साहू का पौने तीन साल के बच्चा अयांश साहू का 13 नवंबर को मोहल्ले से ही अपहरण हो गया था। बच्चे को अंतिम बार मोहल्ले में ही मदरसे के पास देखा गया था। फिर 5 दिन बाद अयांश का शव 17 नवंबर को मदरसे के बगल वाले गड्ढे में मिला। शव को देखने साफ पता चल रहा था कि उसकी निर्मम हत्या करने के बाद किसी ने उसे गड्ढे में फेंक दिया। विरोध में शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ताओं समेत प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि आयांश साहू के हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
एसपी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
और हत्या मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। चेतावनी दी कि यदि 2 सप्ताह के अंदर अगर आयांश साहू के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन में यह भी बताया कि वर्तमान में पीड़ित परिवार अशोक लाट में अनशन पर बैठा है। इस मौके पर जानकी, फातिमा, राधा सिंह मंजू, रामभाई, तुलसा समेत दो दर्जन से ज्यादा महिलाएं मौजूद रहीं।