मप्रः तीन दिन से बोरवेल में फंसा है 6 वर्षीय तन्मय, रेस्क्यू दल उससे अब भी तीन फिट दूर

भोपाल, (हि.स.)। मप्र के बैतूल जिले में स्थित ग्राम मांडवी में बीते मंगलवार की शाम खुले बोरवेल में गिरा छह वर्षीय बच्चे को बाहर निकालने के लिए शुक्रवार को दिनभर रेस्क्यू जारी रहा, लेकिन राहत एवं बचाव दल तीन दिन और चार रातें बीतने के बाद भी उस तक नहीं पाया है। बताया गया है कि बच्चा 400 फीट गहरे बोरवेल में 38 फीट पर फंसा हुआ है। बोरवेल के समानांतर 44 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है और बच्चे तक पहुंचने के लिए फीट लम्बी सुरंग बनाई जानी है। शुक्रवार देर शाम छह फीट सुरंग तैयार हो चुकी है। अब रेस्क्यू दल बच्चे से तीन फीट दूर है।

गौरतलब है कि ग्राम मांडवी के सुनील साहू और परिवार के लोग मंगलवार शाम को खेत में पूजा करने के लिए गए थे। इसी दौरान उनका छह साल का बेटा तन्मय खेलते हुए पुराने बोरवेल के पास पहुंच गया और अचानक उसमें गिर गया। परिजनों ने टार्च की रोशनी में उसे देखा तो उसके हाथ ऊपर दिखाई दे रहे थे। सूचना मिलने पर बैतूल और आठनेर से पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। तीन दिन से कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बोरवेल में कैमरा डाल कर बालक पर नजर रखी जा रही है।

बैतूल कलेक्टर अमन सिंह बैस ने बताया कि हम तन्मय से तीन फीट दूर हैं। हॉरिजोंटल खुदाई 9 फीट तक हो चुकी है। अभी मलबा हटाने का काम जारी है। तन्मय का मूवमेंट देखने को नहीं मिल रहा है। परिवार से हम संपर्क में हैं। सुबह मशीन के कंपन से मिट्टी धंसकने जैसी स्थिति बन गई थी। इसलिए आगे की खुदाई हाथ से ही करने का निर्णय लिया। इस कारण काम की गति में कुछ कमी आई है। आखिरी के तीन फीट मैनुअल ही ड्रिल किया जाएगा। तीन डॉक्टर यहां मौजूद हैं। वे बच्चे की हेल्थ को चेक करके बताएंगे कि उसे किसी लेवल पर मदद की जरूरत है।

इधर, शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बोरवेल में गिरे बच्चे के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने माना कि चट्टानों के कारण रेस्क्यू में देरी हुई। रिजल्ट ओरियेंटेड काम होना चाहिए। बोर खुला छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जो कमी लग रही है वह मुख्यमंत्री को बताएंगे।

वहीं, तन्मय के पिता सुनील साहू और मां ऋतु रेस्क्यू के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। सुनील ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं वे यहां कॉल करके बोलें कि बेटे को जल्दी से बाहर निकाल दें। ऋतु ने कहा कि मैंने बेटे के लिए बहुत दुआएं मांगी हैं। मैंने नागदेव बाबा से भी प्रार्थना की है कि बाबा मेरे बेटे को सुरक्षित बाहर निकाल दे, जितना मेरे से होगा उतना बड़ा चांदी का नाग आपको चढ़ाऊंगी। मैंने हर देवी-देवता से प्रार्थना की है।

रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे होमगार्ड कमांडेंट एसआर आजमी ने बताया कि बोरवेल में तन्मय 39 फीट पर फंसा हुआ है। बच्चों की नॉर्मल हाइट तीन से चार फीट मानकर हमने 44 फीट तक गड्ढा खोदा है। टनल बनाने में एनडीआरएफ और डीएसआरएफ के 61 जवान लगे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कानपुर चिड़ियाघर पर मंडराया बर्ड फ्लू फैलने का खतरा कानपुर में डॉक्टरों के तबादलों में खेल की रिपोर्ट शासन को भेजी गई भारत-पाक सीजफायर के बीच कब होगा लुधियाना वेस्ट का उपचुनाव? मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है