अंबेडकरनगर: सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए दिलाई गई शपथ

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा शपथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार कनौजिया, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा. वैभव शर्मा, जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह, अपर उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, एआरटीओ, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजेश कुमार तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी / कर्मचारी की उपस्थिति में दिलाया गया- प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे।

सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे वैठे व्यक्ति को वीआईएस मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट वेल्ट लगायेगें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे।

वाहन चलाते समय मोवाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराव पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। घर पर वच्चे इंतजार कर रहे है अतः मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊँगा । इसी प्रकार से सड़क सुरक्षा शपथ जनपद के अन्य कार्यालयों में भी दिलाई गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें