गोंडा: प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने की बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग

गोंडा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र के नेतृत्व में चार सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को संबोधित उप जिलाधिकारी सदर गोंडा एवं प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,आर के सिंह को सौंपा। बीएलओ पद पर ड्यूटी न लगाने की प्रमुख मांग शामिल रही। संगठन के मांग पर जिला अधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद 2022 में शिक्षामित्रों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त रखा गया है।

उपरोक्त की भांति विधानसभा, लोकसभा तथा पंचायत चुनाव में भी शिक्षामित्रों को बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त रखा जाय। सदर तहसील में एक.एक करके कार्यरत बीएलओ की ड्यूटी को काटकर 15 से 20 किलोमीटर दूरी पर अन्य शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगा दी जा रही है ।जिसको संज्ञान में लेकर शिक्षामित्रों को बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त कराया जाए ।

पंचायत चुनाव 2020 में शिक्षामित्रों से बीएलओ का कार्य लिया था, किंतु अद्यतन उनको उक्त अवधि का मानदेय भुगतान नहीं किया गया कृपया शीघ्र मानदेय भुगतान कराया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी वअन्य अधिकारियों द्वारा परिषदीय विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण में जिन शिक्षामित्रों ने ऑनलाइन अवकाश किसी कारण से नहीं ले पाते थे।

उन्हें विभाग अनुपस्थित अनुपस्थित मानकर सम्बंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए स्पष्टीकरण की मांग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा द्वारा की गई थी, जो दर्जनों शिक्षामित्रों ने अपना अपना स्पष्टीकरण कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है ,उन शिक्षामित्रों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अनुपस्थित अवधि का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करते हुए काटे गए मानदेय का भुगतान कराया जाए।

उपरोक्त मांगों पर दोनों अधिकारियों ने संगठन के प्रतिनिधियों को अस्वस्थ किया कि संबंधित मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।इस मौके पर बैजनाथ तिवारी शिव प्रसाद जयसवाल,विनोद पांडे सहित अन्य शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें