बालपुर,गोंडा। ग्रामपंचायत परसागोंडरी के गांव शिवशंकरपुरवा में नहर के भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे किसानों का आंदोलन दो साल से लगातार जारी है। गुरुवार को आंदोलनकारियों के विरुद्ध एसडीएम करनैलगंज की नोटिस देने पंहुचे पुलिसकर्मियों की कहासुनी हो गई। शुक्रवार शाम को पहुँचे पुलिसकर्मियों से आंदोलनरत किसानों की तीखी नोंकझोंक हो गई। इसी दौरान आंदोलनकारी एक महिला अचानक गिरकर बेहोश हो गई।इससे मौके पर भारी हंगामा हो गया आनन फानन महिला को इलाज के लिए सीएचसी हलधरमऊ एम्बुलेंस के जरिये ले जाया गया।
हलधरमऊ विकास क्षेत्र की ग्रामपंचायत परसागोंडरी के गांव शिवशंकरपुरवा में नहर के लिए हुए भूमि के अधिग्रहण के खिलाफ व वर्तमान समय के अनुसार हर्जाना देने को लेकर दर्जनों किसान पांच नवम्बर 2020 से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है। धरनारत किसानों को विरोध प्रदर्शन करते हुए दो साल से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ग्रमीणों का आरोप है कि जनक दुलारी पत्नी सत्य नरायन व धनराजी पत्नी किशुन बिहारी समेत दो मृतकों के नाम से नहर विभाग ने भूमि अधिग्रहण कर लिया है जो गलत है। ग्रमीणों का कहना है कि नहर के इस हिस्से की खुदाई से लेकर सिल्ट सफाई को लेकर कई बार लाखों रुपये निकाले जा चुके है। कमलेश कुमारए बृजेश कुमारए दिनेश कुमार पुत्रगण जगन्नाथए रंगनाथए पृथ्वीनाथए रघुनाथएकैलाश नाथ पुत्रगण सत्य नरायनए राधेश्याम पुत्र किशुन बिहारीए शकुंतला पत्नी अशोक कुमारए अर्जुन प्रसादए राहुलए खुशी राम पुत्रगण अशोक कुमार समेत दो दर्जन किसान अपने बीवी बच्चों समेत दो साल से धरना प्रदर्शन में भाग ले रहे है।
गुरुवार को बालपुर पुलिस चौकी के एक दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी एसडीएम करनैलगंज की ओर से जारी की गई नोटिस देने किसानों के गांव पहुँचे।नोटिस की सूचना मिलते ही किसान आक्रोशित हो उठे और उन्होंने इस प्रकार की नोटिस लेने से मना कर दिया। इसको लेकर पुलिसकर्मियों से किसानों की कहासुनी भी हो गई। इससे मौके पर हंगामा हो गया। बाद में में पुलिसकर्मियों के ज्यादा समझाने पर कुछ किसानों ने एसडीएम की नोटिस ले लिया लेकिन कहीं और जाने से मना कर दिया। एसडीएम द्वारा दी गई नोटिस में आंदोलनरत 9 किसानों का नाम है और उन्हें 5 लाख का मुचलका भरने के लिए कहा गया है। साथ मे यह कहा गया है कि यह सभी किसान छह माह तक जांच कार्यवाही होने तक शान्ति नहीं भंग करेंगे। किसानों का कहना है कि कुछ भी हो कोई किसान मुचलका भरने नहीं जायेगा।
शुक्रवार शाम को कोतवाल करनैलगंज सुधीर कुमार सिंह व बालपुर चौकी प्रभारी विनय कुमार पाण्डेय धरना स्थल पर किसानों से वार्ता करने लगे। यह सुनकर किसान आक्रोशित हो गये और पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक किये। इसीबीच सुशीला मिश्रा पत्नी रघुनाथ मिश्रा अचानक गिरकर बेहोश हो गई। इससे मौके पर भारी हंगामा हो गया। आनन फानन में बेहोशी की हालत में एम्बुलेंस के जरिये उन्हें इलाज के सीएचसी हलधरमऊ भेजा गया। चैकी प्रभारी विनय कुमार पांडेय ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।