सुल्तानपुर। पिछले कुछ दिनों से हो रही राज्य कर की छापेमारी के विरोध मे जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह व नगर अध्यक्ष आनंद पाण्डेय के नेतृत्व में आज ज्ञापन सौंप कर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया गया। इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि व्यापारी कोई अपराधी नही है जो बीस से पच्चीस की संख्या में व्यापारी के प्रतिष्ठान पर जाकर छापेमारी करना भय का माहौल बनाना। व्यापारी उत्पीड़न की श्रेणी में आता है अगर कोई चूक है तो नियम संगत नोटिस देना चाहिए न कि भय फैलाना चाहिए।
नगर अध्यक्ष आनंद पांडेय ने कहा कि अगर ये छापेमारी न रोकी गई तो हम भी सड़कों पर उतरेंगे और आगामी निकाय चुनाव में इसका असर दिखाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ जिला महामंत्री इलियास खान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एजाज खान, रामजी बरनवाल जिला कोषाध्यक्ष, रमेश चंद्र श्रीवास्तव जिला मंत्री, दिनेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, सरदार हरजीत सिंह जिला मंत्री, जुबैर अहमद जिला मीडिया प्रभारी, युवा जिलाध्यक्ष बृजेश वर्मा, युवा नगर अध्यक्ष अजमत खान, नगर वरिष्ठ महामंत्री मंजूर अहमद खान, नगर मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, नगर संगठन मंत्री प्रणय गुप्ता, मेराज अहमद वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष, सरदार सतप्रीत सिंह नगर महामंत्री, राहुल पटवा नगर उपाध्यक्ष, सईद अहमद जिला उपाध्यक्ष आदि पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।