बल्दीराय-सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी व जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने शनिवार को कुड़वार व बल्दीराय विकास खंड परिसर में 793 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र का वितरण किया। सांसद मेनका संजय गांधी ने लाभार्थियों को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी कर्मचारी को सुविधा शुल्क देने की जरूरत नहीं है।
इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने जिला मुख्यालय पर स्थित अपने आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम बड़ी संख्या में लोगों की जन शिकायतों का निस्तारण किया। सांसद श्रीमती गांधी ने बताया कि उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में 90 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास का वितरण किया था। अगले वित्तीय वर्ष में 49 हजार पात्र लोगों को पीएम आवास का वितरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में 11हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास का वितरण किया गया। आवास के पात्रता चयन को लेकर चल रहे भ्रष्टाचार पर वह बेहद सख्त दिखाई पड़ी। उन्होंने बताया कि विकास विभाग के एक लिपिक के द्वारा नौकरी देने के नाम पर 3 लाख रुपये की वसूली की शिकायत उन्हें मिली है।
जिसकी उच्चस्तरीय जांच के निर्देश सांसद ने दिए हैं। केएनआईटी में चल रही संविदा कर्मियों की भर्ती में भी अनियमितता की शिकायत पर भी उन्होंने जांच कराने का आश्वासन दिया। श्रीमती गांधी ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाए जाने के लिए केंद्र सरकार से बात करने की भी बात कही। परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग कृष्णकांत पांडे ने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक कृष्णकांत पांडेय ने बताया कि ऐसे चयनित लाभार्थी जिन्हें पीएम आवास नहीं मिला है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है।
उनके चयन की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। अगली सूची में उनका नाम आने की पूरी संभावना है। परियोजना निदेशक ने कहां कि सांसद के द्वारा लिपिक पर लगे आरोपों की जांच उन्होंने शुरू कर दी है। सत्यता पाए जाने पर लिपिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, परियोजना अधिकारी कृष्ण करुनाकर पांडेय, बीडीओ सत्यनारायण सिंह, भाजपा नेता विकास शुक्ल, बबिता अखिलेश तिवारी, राजधर शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि आदि मौजूद रहे।