अम्बेडकरनगर: नकली पशु आहार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जनपद पुलिस द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के क्रम में रविवार को साइबर सेल व थाना अलीगंज की संयुक्त पुलिस टीम थाना अलीगंज पर वाँछित अभियुक्त व क्षेत्र देखभाल में इनामीपुर हाइवे के पास मौजूद थी। की मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना अलीगंज में पंजीकृत अभियोग से वाँछित अभियुक्त सलमान नामक व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ ठगी के उद्देश्य से मिलावटी पशु आहार को बेचनें हेतु हरीनगर के पास खड़े है।

122 नकली पशु आहार की बोरी, 6 मोटरसाइकिल, एक पिकअप बरामद

मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त सलमान व उसके अन्य 9 साथियों को हरीनगर से गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 122 नकली पशु आहार की बोरी, 6 मोटरसाइकिल, एक पिकअप बरामद की गई।

उल्लेखनीय है कि 9 नवंबर 2022 को थाना अलीगंज पर खुर्शीद निवासी अलीगंज के लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसके उपरान्त साइबर सेल व थाना अलीगंज पुलिस टीम को सूचना मिली की नकली पशु आहार बेचनें वालों का एक गिरोह जनपद में सक्रिय है। जिनके द्वारा दुकानदारों के पास जाकर असली पशु आहार का सैम्पल दिखाकर उनसे ऑर्डर लेकर माल देने की बात करके एक से दो दिन देरी करके उनकी उत्सुक्ता बढा देते हैं और फिर एक ट्रक पशु आहार लाकर किराये के गोदाम में गिराते हैं और वहीँ से पिकअप के माध्यम से दुकानदारों के यहाँ देकर पैसा ले लेते हैं।

जब दुकानदार उसको डेरी वालों को बेचता है तो उसमे पशु आहार न रहकर मिट्टी व भूसा रहता है और वह इस प्रकार फ्राड करके दुसरे जनपद में चले जाते हैं। इसेक सम्बन्ध में यह भी पता चला कि इनकी एक नकली पशु आहार बनाने की फैक्ट्री भी है। जिसे राजा गुप्ता नामक व्यक्ति जनपद बुलन्दशहर में संचालित करता है।

यह लोग वहीं से नकली पशु आहार लाकर विभिन्न जनपदों में सप्लाई करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त में सलमान पुत्र चमन खाँ, नौशाद पुत्र चाँद खाँ, विजेन्द्र सिंह पुत्र ओम प्रकाश, रिजवान पुत्र चमन खाँ, मुस्ताक पुत्र रईश खाँ, अंकित कुमार पुत्र धर्मेंन्द्र, इन्द्रेश चौहान पुत्र रामबचन चौहान, इरशाद पुत्र चाँद खाँ, विरेन्द्र सिंह पुत्र ओम प्रकाश, निजामुद्दीन पुत्र चाँद खाँ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में रामउग्र कुशवाहा, रितेश चौरसिया, अजय यादव, रामअवध, अनुराग मौर्या, सत्यप्रकाश यादव और साइबर सेल पुलिस टीम मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें