लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के निगोहा इलाके के एक गांव में पड़ोसी ने खेतो में घास लेने गयी विवाहिता के मुंह मे कपड़ा ठूसकर उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता ने आरोप लगाया उसके बाद आरोपी उल्टे पीडि़ता के घर अपने साथियों के साथ जाकर गांव छोडऩे की धमकी दी न छोडऩे पर जिंदा जलाकर मार डालने का ऐलान किया। इससे भयभीत परिवार गांव छोड़कर भाग गया और हिम्मत जुटाकर 15 दिन बाद निगोहा थाने पर गुहार लगायी पर वहां एक न सुनी गई इसके बाद पीडि़ता ने अधिकारियों की चौखट पर गई। जहां फटकार के बाद निगोहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को आरोपी को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
निगोहा के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि 15 अप्रैल को उसके पड़ोस के लड़के ने उसके साथ उस समय बलात्कार किया जब वह जानवरों के लिये घास लेने खेतो की तरफ गई थी। पीडि़ता ने बताया कि घटना के समय चीख पुकार न मचा सके इसके लिए आरोपी रितेश ने उसके मुंह मे कपड़ा तक ठूस दिया। किसी तरह जब चांगुल से छूटकर घर पहुची तो कुछ ही देर में आरोपी रितेश अपने साथी मुकेश, राममिलन, राजकुमार, जवाहर, व कुछ अन्य लोगों के साथ घर के दरवाजे धावा बोलकर शिकायत करने पर घर मे आग लगाकर जिंदा जलाने की धमकी देने लगे जिससे भयभीत परिवार घटना वाले दिन के अगले दिन गांव छोड़कर चला गया। इसके बाद हिम्मत जुटाकर 15 दिन बाद पीडि़त निगोहा थाने पहुचकर आपबीती सुनाई तो पुलिस ने थाने से बैरंग वापस कर दिया। इसके बाद पीडि़ता ने अधिकारियों से गुहार लगायी। जिस पर 11 मई को रितेश सहित आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा निगोहा पुलिस ने दर्ज किया।
ग्रामीणों ने कहा बेगुनाह को जेल भेज दिया पुलिस ने
ग्रामीणो की माने तो पीडि़ता के परिवार और आरोपी के बीच एक शौचालय भर की जमीन के लिए कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। इस पर निगोहा पुलिस ने बलात्कार के ही आरोपी को शान्तिभंग में पाबंद भी किया था। इसके बाद भी पीडि़ता के परिवार को संतुष्टि न मिली और पीडि़ता के परिवार के लोगो ने पीडि़ता को आगे कर बलात्कार का मुकदमा लिखाने के लिए थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर दी जिसके बाद निगोहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
जमीन पैसा देकर सुलह करने की मिन्नतें की पर नही पसीजी पीडि़ता
आरोपी रितेश के भाई ने बताया बलात्कार का फर्जी मुकदमा लिखाने के बाद पीडि़ता का परिवार गांव छोड़कर अपनी रिश्तेदार के यहां चले गए किसी तरह पता लगाकर वहां जाकर विवादित जमीन और पैसा देने के साथ बड़ी मिन्नतें भी की पर पीडि़ता और उसका परिवार नही पसीजे इसके बाद आखिर में बेगुनाह भाई को जेल जाना ही पड़ा।













