यहाँ तो सरकार के अच्छे दिन के स्लोगन की हवा निकाल रहे प्रशासनिक अधिकारी

लोगो को खुले मे शौच जाने के लिए की बन चुकी है मजबूरी
शोहदों की पौ बारह,नशेड़ियों के लिए महफूज जगह है चकिया रोड
क़ुतुब अंसारी / मनमोहन शुक्ला
रुपईडिहा ( बहराइच ) कस्बा रुपईडिहा के इस चुनावी माहौल में भी चकिया रोड के आस-पास गन्दगी का साम्राज्य इतना फैला हुआ है ,जिसमें आस-पास लोग सुबह -शाम जगह-जगह शौचक्रिया करके क्षेत्र को इतना प्रदूषित कर रहे हैं और सडक के किनारे की  नालियां इतना बजबजा रही हैं, जिसके चलते पूरे क्षेत्र संक्रामक रोगों फैलने से उसे कोई नहीं रोक सकता।इस भीषण गर्मी के  माहौल में सरकार द्वारा लगवाये गये सरकारी नल भी इतना सूख गये हैं कि  वे अपनी असुरक्षित देखभाल के कारण अपनी दयनीय स्थिति का रोना रो रहे हैं।
और तो और चकिया रोड स्थित अँजेनी लाला बाग मे बच्चों के साथ खेलने के बहाने अवैध नसेडियों का जमावड़ा आये दिन देखने को मिल रहा है।यही नसेडी मौका मिलते ही किसी का सामान ,मोबाइल,पैसा आदि छीनकर भागना ,घरों के ताले काटना जैसी घटनाएं आम बात हैं ।आस -पास के क्षेत्रों का दौरा करने पर आम नागरिकों से बात करने पर पता चला कि इस तरफ ग्राम पंचायत व विकास खण्ड प्रशासन अपनी आँखें बन्दकरके सरकार द्वारा जारी जनहित के सभी योजनाओ को ढेंगा दिखाने में किसी भी तरह की चूक नहीं होने दे रहे हैं।

खबरें और भी हैं...