मनकापुर,गोंडा। क्षेत्र के ग्राम सभा गुनौरा में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ग्रामीण की शिकायत पर शासन ने लोकपाल को जांच सौंपी है, लोकपाल ने स्थलीय निरीक्षण कर जांच षुरू कर दिया है । मामला विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा गुनौरा का है जहां के निवासी कृष्ण मोहन ने आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश को बीते वर्ष 2020 में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि ग्रामसभा स्थित तालाब के खुदाई एवं जीर्णोद्धार के नाम पर सरकारी धन आहरण कर गबन किया गया है जिस तालाब का जीर्णोद्धार के नाम पर धन का आहरण किया गया उस नाम का ग्राम सभा में कोई तालाब ही नहीं है।
इसी प्रकार ग्राम सभा में अन्य तालाब पर भी बिना कार्य कराए कई लाख रुपए का धन आहरण कर लिया गया। शिकायती पत्र पर कोई कार्यवाही न होने पर शिकायतकर्ता द्वारा पुनः शिकायत का हवाला देते हुए दो माह पहले अनुपालन करने के सम्बंद में पत्र भेजे था। जिसका संज्ञान लेकर आयुक्त ग्राम विकास ने लोकपाल को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा है ।
इसी क्रम में सोमवार को उक्त शिकायत के संबंध में लोकपाल ने गुनौरा गांव में पहुंचकर उक्त तालाब का निरीक्षण कर प्रपत्र ओं की भी जांच की जिसमें कई प्रकार की अनियमितताएं पाई गई। इस संबंध में लोकपाल नंद कुमार तिवारी ने कहा स्थलीय जांच की गई है प्रपत्रों के जांच के बाद अगर वित्तीय अनियमितता पाई जाती है तो विधि सम्मत कार्यवाही करायी जाएगी।