पीलीभीत: रेत खनन माफियाओं पर तहसीलदार का चला हंटर

पूरनपुर-पीलीभीत। अलग-अलग जगहों पर रेत खनन माफियाओं ने अवैध भंडार करने वाले माफियाओं पर तहसील प्रशासन ने रेत को जप्त किया गया। तहसीलदार की कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ हैं। पूरनपुर नगर के सुपर मार्केट में अवैध रेत भंडार तहसीलदार धु्रव नरायण यादव ने जप्त किया था।

बालू के अवैध कारोबारियों में मची खलबली

पूरनपुर के खमरिया डिवाइडर पर लगे अवैध रेत भंडार को तहसील प्रशासन ने रेत के डम्प को जेसीबी लगाकर टैक्टर -ट्राली में भरवा कर जप्त किया है। पूरनपुर नेशनल हाईवे के किनारे गांव राम्पूरा कपूरपुर में रात के अंधेरे में रेत खनन माफियाओं के द्वारा डंप कर बिक्री की जाती है। अचानक हुई कार्रवाई से रेत खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ हैं। तहसीलदार धु्रव नरायण यादव ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें