सीतापुर: गन्ना किसानों और परीक्षा केंन्द्र को लेकर MLA ने की डीएम से वार्ता

सीतापुर गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक ज्ञान तिवारी ने गन्ना किसानों के साथ जिलाधिकारी अनुज सिंह से मुलाकात की। विधायक ज्ञान तिवारी ने जिलाधिकारी को बताया कि महमूदाबाद चीनी मिल छेत्र बाढ़ क्षेत्र है बहुत गरीब किसान हैं आपदा के कारण किसानो की एक फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है। किसानों ने विगत वर्ष गन्ना प्रजाति 5191 की बुवाई की थी इस बार यह गन्ना पेडी के रूप में हो गया है। इस गन्ने को मिल प्रबंधतंत्र नहीं ले रहा है कई दिनों से गन्ना ट्रालिया व गाडि़यां गन्ना क्रय केंद्र पर खड़ी है।

पर्चियों की तिथि निकल गई है लेकिन यह गन्ना नहीं लिया जा रहा है। इस समस्याओं से किसान काफी परेशान है गेहूं की बुवाई भी पिछड़ रही है इस समय किसान दोहरी मार झेल रहा है। विधायक ने बताया गरीब किसानों की आय गन्ने पर ही केंद्रित है अतः इस समस्या का त्वरित तत्काल समाधान कराएं जिलाधिकारी ने समस्या को गंभीर लिया और महाप्रबंधक चीनी मिल महमूदाबाद से बात करके इस समस्या का शीघ्र समाधान करने को कहा।

वहीं विधायक ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बनाए गए सेंटर को लेकर कहा कि नियमानुसार छात्राओं के सेंटर स्कूल से छह किलोमीटर तथा छात्रों के दस किलोमीटर की परिधि में होने चाहिए लेकिन इस बार 20-25 किलोमीटर दूर तक परीक्षा केंन्द्र बना दिए गए है। इस पर डीएम ने तत्काल निस्ताारण कराने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट