सीतापुर: अर्ध निर्मित पंचायत भवन को पूर्ण दिखाकर निकाला सरकारी धन

सकरन-सीतापुर। विकास खंड सकरन क्षेत्र के अंतर्गत विकास की सरकारी योजनाओं में सरकारी धन का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है अर्धनिर्मित पंचायत भवन को पूर्ण दिखा कर सरकार को पलीता लगाते हुए लाखों रूपये निकाल लिए गए हैं। ग्रामीणों ने मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों से शिकायत पर कार्रवाई किए जानेे की मांग की है। विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत उमराखुर्द में प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था जो कि अभी अधूरा पड़ा है न तो भवन में फर्स लगी है और न ही उसका रंगरोगन कराया गया है।

जब कि भवन को पूर्ण दर्शाकर राज्य वित्त व पंद्रहवें वित्त से एक सिप्ट में 52726 व दूसरी सिप्ट में 97474 रूपये निकाल लिये गये इसके अलावा भवन में ताला पड़ा होने के बाद भी पंचायत सहायक का मानदेय निकाला जा रहा है। भवन के पेंटिग व फर्नीचर के नाम पर 22200 रूपये प्रधान व सचिव द्वारा निकाल लिए गये यह सारा पैसा भवन निर्मित होना दर्शाकर निकाला गया है जब कि हकीकत यह है कि अर्धनिर्मित होने की वजह से पंचायत भवन में ताला लगा हुआ है।

ग्रामीणों ने फर्जी तरीके से निकाले गये सरकारी धन की जांच कराकर दोषी प्रधान व सचिव के बिरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी रामलगन वर्मा से बात की गयी तो उन्होने बताया मामला संज्ञान में आया है जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक