पीलीभीत: अवैध खनन में हो रहे बंदरबांट का ऑडियो वायरल, जिम्मेदार बोले- जानकारी नहीं!

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में खनन माफियाओं और अधिकारियों के बीच गठजोड़ का एक ऑडियो में खुलासा हुआ है। राजस्व अधिकारियों के प्राइवेट चालक की ऑडियो तेजी से वायरल हो गया। अवैध खनन में राजस्व अधिकारियों के साथ उनके चालक और मीडिया कर्मी भी संलिप्त है। तहसील पूरनपुर से वायरल हो रहे एक ऑडियो ने अवैध खनन की पोल खोल कर रख दी। कथित तौर पर ऑडियो तहसील पूरनपुर के राजस्व अधिकारियों के चालक की है। हेमंत नाम के व्यक्ति से एक खनन करने वाले व्यक्ति का 3ः30 मिनट का ऑडियो चर्चा में है। पूरनपुर में मिट्टी खनन की फाइलों में बड़ा गोलमाल करने के बाद अधिकारी जेब भर रहे हैं और मीडिया कर्मी आंखों की किरकिरी बने हुए हैं।

अपर जिलाधिकारी ने कहा सिटी मस्टिेट करेंगे मामले की जांच

ऑडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि 42 मीडिया कर्मियों को 9 दिसंबर से लेकर अभी तक करीब 88 हजार रूपए बांटा गया है। इसके साथ ही ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ने की एवज में करीब 80 हजार रूपए की मांग की गई और उसके बाद 40 हजार रुपए में मामले को निपटाने पर सहमति बनी। कथित तौर पर खनन के नियमों को ताक पर रखने के मामले में अधिकारी गोरखधंधे संलिप्त खनन माफियाओं से लाखों रुपए कमाई कर रहे हैं। इस अवैध कमाई पर नजर रखने वाले मीडिया कर्मी चालक और अधिकारियों की आंखों की किरकिरी बने तो उनको खेत पर ठिकाने लगाने की सलाह दी गई। अवैध मिट्टी खनन में अधिकारियों की चुप्पी किसी बड़े अपराध को जन्म दे सकती है।

बीसलपुर के ठेकेदार ने काम से की तौबा

बीसलपुर के प्रदीप नाम के एक ठेकेदार ने पूरनपुर में चल रहे भ्रष्टाचार को देखते हुए काम बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा उसने जिलाधिकारी को फोन करने के बाद उत्पीड़न और अवैध वसूली की जानकारी दे दी है। प्रदीप ने बताया कि 9 दिसंबर को एक गांव से पकड़ कर लाए गए दो ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ने के एवज में चालीस हजार लिए गए। अब उसी काम के दस हज़ार और मांगे जा रहे हैं। ठेकेदार प्रदीप का कहना है कि मीडिया कर्मियों से लेकर अधिकारियों के नुमाइंदों को मोटी रकम चुकाने के बाद वह पूरी तरह बर्बाद हो चुका है और ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकता।

अवैध खनन की कीमत वसूल करने वाले विभाग

अवैध खनन की बात करें तो सिंचाई विभाग से लेकर पुलिस के साथ राजस्व अधिकारियों तक कमाई का मोटा हिस्सा पहुंचता है। कलीनगर और पूरनपुर तहसील से गुजरने वाली खारजा व हरदोई ब्रांच नहर से भारी मात्रा में बालू खनन हो रहा है। इस काम को बेखौफ अंजाम देने के लिए सिंचाई विभाग के सीचपाल खनन करने वालों के संपर्क में रहता हैं। तहसील कलीनगर व पूरनपुर में बड़ी मात्रा में अवैध खनन का धंधा अवैध और निरंतर चल रहा है। मिट्टी खनन की फाइल तहसील से आवेदन होने के साथ ही अवैध वसूली शुरू हो जाती है और खेतों में मिट्टी खनन जारी रहने तक गोरख धंधा चलता है। मिट्टी खनन की परमिशन अगर वन विभाग की रेंज में आती है तो फिर वन अधिकारियों को भी खनन माफिया मैनेज करते हैं।

पीसीएस खनन अधिकारी से नहीं संभल रहा चार्ज

जिलेभर में हो रहे बिना रोक-टोक के अवैध खनन का कारोबार पीसीएस अधिकारी डॉ राजेश कुमार शुक्ला पर है, तहसील और ब्लॉक स्तर पर होने वाले अवैध खनन में इनके स्तर पर प्रभावी कार्यवाही न होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। अवैध खनन को लेकर हो रहे बंदरबांट के मामले में प्रभारी खनन अधिकारी कार्रवाई करते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

इंसेट बयान- राम सिंह गौतम, एडीएम, एफआर। पूरनपुर से वायरल हुए ऑडियो की कोई जानकारी नहीं है, खनन के मामलों में प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट हैं और वही कार्रवाई करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें