दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। लूट की वारदात का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। वारदात को झूठ का जामा पहनाने वाला कोई और नहीं बल्कि किसान फार्मर निकला। किसान ने कर्ज से बचने के लिए मनगढ़ंत कहानी की रूपरेखा तैयार की और उसके बाद लूट होने का हवाला देकर पुलिस को गुमराह कर दिया। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव सिमराया के रहने वाले फार्मर किसान प्रभजोत सिंह पुत्र इकबाल सिंह ने सोमवार की देर शाम को दो अज्ञात बदमाशों का हवाला देकर पांच लाख रुपए लूट होने की जानकारी देकर सनसनी फैला दी थी।
खुद रची थी लूट की फर्जी कहानी, जांच में फंसकर गया जेल
पुलिस को प्रभजोत सिंह ने बताया कि दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसकी गाड़ी पर फायरिंग करने के बाद थैले में रखे करीब पांच लाख रुपए लूट लिए और जंगल के रास्ते भाग निकले। लूट की बड़ी वारदात की जानकारी लगने पर एसपी अतुल शर्मा मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने किसान फार्मर से बात की और प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव को वारदात के सफल अनावरण को निर्देशित किया था।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने लूट के खुलासे को सर्विस लांस, एसओजी टीम व थाना पुलिस की टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने 24 घंटे से कम समय में मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त 315 बोर का एक तमंचा और तीन लाख अस्सी हजार रूपए भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने रात्रि नौ बजे मामले का अनावरण किया हैं।
किसानों के रूपये का कर्जदार है आरोपी
पुलिस खुलासे में जो बात सामने निकल कर आई है उससे पता चलता है कि आरोपी प्रभजोत सिंह एक क्रय केंद्र पर ठेकेदार भी है और कुछ समय पहले धान खरीद केंद्र पर प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था। उसके बाद से किसान लगातार धान के भुगतान को लेकर प्रभजोत सिंह के पास पहुंच रहे थे, इन सब बातों से परेशान होकर प्रभजोत सिंह ने मनगढ़ंत कहानी बनाई और लोगों की सहानुभूति पाने के लिए लूट की वारदात को खुद अंजाम देकर सनसनी फैला दी। पुलिस टीम ने मामले का सफल अनावरण किया है।