अंबेडकरनगर: सुमित हत्या मामलेे में दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर।भीटी पुलिस ने सुमित तिवारी के नामजद दोनों हत्यारों को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व ईट के टुकडे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला भीटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सबना के मजरे तिवारीपुर गांव का है। गांव निवासी सुमित तिवारी पुत्र रामफेर 38 वर्ष का शव गांव से बाहर तालाब के पास सूनसान स्थान पर मंगलवार को मिला था।

मृतक की पत्नी किरण तिवारी ने गाँव के दो लोगों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी के तहरीर पर सुरेंद्र तिवारी उर्फ डेंजर पुत्र कृपाराम तिवारी, अमन तिवारी पुत्र श्रीकांत तिवारी के ऊपर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं भीटी थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने बताया कि नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन