नालिया हुई चोक सडको पर बहने लगा गन्दा पानी
ग्राम प्रधान समेत बी डी ओ,ए डी ओ व सफाई कर्मियों के तानाशाही रवैया से अब ग्रामीणों का फूट रहा गुस्सा
क़ुतुब अंसारी / मनमोहन शुक्ला
रुपईडीहा ( बहराइच ) विकास क्षेत्र नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम सभा रंजीतबोझा गांव मे सड़क के दोनो ओर नाली पट जाने व नाली की सफाई न होने के कारण गांव के मुख्य सड़क पर नाली का गन्दा पानी बह रहा है। जिससे विद्यालय के छात्र छात्राओ तथा पैदल निकलने वाले राहगीरो के लिए काफी कष्टकारी साबित हो रहा है। ग्राम वासी हाजी मोहम्मद याकूब, मोहम्मद साबिर , जाबिर, मोहम्मद हनीफ, बडे मिया , शहीद अहमद, बाबू अली, सुशील अहमद, अब्बुल अहमद आदि के घरो के सामने नाली का गन्दा पानी बह रहा है।
इन ग्रामीणो गई बार इस सम्बध मे ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत व बीडीओ नवाबगंज से अवगत कराया परन्तु कई महीने बीत जाने के बाद भी नाली की सफाई नही करायी गयी। बताया जाता है कि सफाई कर्मी गांव मे नियुक्ति है फिर भी कभी भी नालियो की सफाई करने नही आता है। अगर गन्दा पानी सड़क इसी प्रकार भरा रहा तो संक्रामक रोग फैलने का खतरा उत्पन्न हो जायेगा। इसी प्रकार गांव के अन्दर भी नाली जाम पडी है। इसकी भी सफाई नही की जा रही है। जिससे मच्छरो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।













