धानेपुर.गोण्डा। सड़क पर कब्जा जमाने वाले मवेशियों को गौशाला पहुंचाने की कवायद में प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए अमले को निर्देषित किया, जिस पर गुरूवार को खण्ड विकास अधिकारी विकास मिश्रा ने दो दर्जन सफाई कर्मियों की ड्यूटी मवेशियों को पकड़ने में लगाई। पशु चिकित्सक डॉक्टर राज कमल चौधरी भी अपनी पुरी टीम के साथ मवेशियों को पकड़ कर गौशाला भिजवाने के लिए तत्पर दिखाई दिए।
मवेशियों को पकड़ने की शुरुवात गोंडा उतरौला मुख्यमार्ग पर माधवगंज क्षेत्र में की गयी इसके लिए नगर पालिका से वाहन मंगवाया गया था, परसादिक पुरवा के पास मुख्य सड़क पर मवेशियों की धरपकड़ शुरू की गयी, भारी मशक्कत के बाद एक सांड को गाड़ी तक पहुंचाया गया किन्तु जैसे ही लोगों की पकड़ ढीली हुयी, सांड छलांग मार कर भाग खड़ा हुआ।
काफी देर की जद्दोजहद के बाद भी कर्मचारियों के हाथ खाली रहे। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर पालिक का वहन मुख्यालय की ओर रवाना हो गया, उसके बाद मवेशियों को पकड़ने का अभियान रोकना पड़ा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ठाकुर जी पाण्डेय व खण्ड विकास अधिकारी मुजेहना ने रुद्रगढ़ नौसी स्थित मॉडल गौ आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया, ठण्ड से पशुओ को बचाने अथवा चारा इत्यादि के प्रबन्धन का जायजा लिया, उन्होंने मवेशियों को पकड़ कर गौशाला भिजवाने के अभियान में तेजी लाने के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया है।