बहराइच: प्रत्याशियों ने वोटरों को नोट देने के संग शुरू कर दी देशी दारू की सौगात

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जरवल/बहराइच। नगर निकाय चुनाव की बज चुकी घण्टी को लेकर शोहदों की भी बारह हो गई है। धनबली कुछ प्रत्याशियो ने बे-खौफ होकर गरीब तबके के वोटरों को नोट के साथ देशी दारू अनाज की सौगात देना शुरू कर दिए है।वही दूसरी ओर नगर के कुछ शोहदे किस्म के लोग नगर की शांति व्यवस्था को भी प्रभावित करने का खांका तैयार कर चुके हैं।जिस पर पुलिस की चुप्पी पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।जिस ओर जिला प्रशासन यदि समय रहते ध्यान न दिए तो यहाँ मतदान से पूर्व कस्बे की शांति व्यवस्था प्रभावित भी हो सकती है।

वोट के चक्कर में शोहदे बिगाड़ न दे नगर की शान्ति व्यवस्था पुलिस पर उठ रहे सवाल ?

जानकारों की माने तो यहाँ अध्यक्ष पद के कुछ चर्चित चेहरे एसे भी मैदान में है जो वोटरों के बैलेट पेपर को नोटो का लालच देकर ठप्पा लगवाना चाहते है।जिस ओर प्रशासन को अब तीसरी नेत्र खोल देना चाहिए।ताकि आदर्श चुनाव की प्रक्रिया शांति पूर्वक निपट जाए यदि समय से न चेते तो जरवल की स्थित विस्फोटक होने में देर भी नही लगेगी।

सपा ने मैदान में उतारा दागदार उम्मीदवार

जरवल।समाजवादी पार्टी ने जरवल नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए जिला बदर रह चुके इंतजार अहमद उर्फ मिथुन को चुनावी अखाड़े में उतार दिया है।पहले से ही उसके ऊपर दर्जनों से ऊपर संगीन धाराओं के मुकदमे चल रहे हैं।अभी हाल ही में वह जेल भी जा चुका है।उसके तमाम गुर्गे भी सभासदी के लिए मैदान में आ सकते है जिस ओर सपा के साथ जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।जिसकी जनचर्चा भी शुरू है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक