लुसैल स्टेडियम फुटबाल के महाकुंभ के समापन के लिए तैयार

दोहा (हि.स.)। दोहा का लुसैल स्टेडियम फुटबाल के महाकुंभ के समापन के लिए तैयार है। फीफा विश्व कप-2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को यहां खेला जाएगा। इससे पहले लुसैल विश्व कप की क्लोजिंग सेरेमनी का साक्षी बनेगा। इस समारोह में शकीरा, नोरा फतेही समेत तमाम प्रसिद्ध कलाकार शिरकत करेंगे। यह यादगार सामारोह होगा।

इसके बाद अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच टूर्नामेंट का आखिरी मैच (फाइनल मुकाबला) खेला जाएगा। क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार 6ः30 बजे शुरू होगी। लुसैल कतर का सबसे बड़ा फुटबॉल स्टेडियम है। इसकी दर्शक क्षमता 80,000 है। संयोग से 18 दिसंबर को कतर का राष्ट्रीय दिवस भी है।

समापन समारोह में नाइजीरियाई-अमेरिकी संगीतकार डेविडो भी सुर्खियां बटोरेंगे। इस साल के विश्व कप साउंडट्रैक में प्रदर्शित गीतों में से एक ‘हय्या हय्या (बेटर टुगेदर)’ का प्रदर्शन होगा। भारतीय कलाकार और सिंगर नोरा फतेही इस समारोह में हिंदी में गीत प्रस्तुत कर सकती है। पॉप सितारे शकीरा और जेनिफर लोपेज एक संगीत वीडियो में दिखाई देंगे। भारत में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग वूट (वीओओट) और जियो सिनेमाज (जेआईओ सीआईएनईएमएएस) पर होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें